किसानों ने हमेशा ही, हमारा पेट पाला है ।१।
हमारा पेट भरने को, सुबह से खेत पर जाता,
अँधेरों में रहे वह तो, हमारे घर उजाला है ।२।
ठिठुरती ठंड हो चाहे, भले तपती दुपहरी हो,
भरी बारिश में भी उसने, धरा में बीज डाला है ।३।
लगाया जय जवानों जय किसानों का ही नारा था,
वहाँ दुश्मन भगाये तो, यहाँ जीवन को ढाला है ।४।
सिपाही ने बचाई देश की सीमा नमन उनको,
किसानों ने अनाजों से, यहाँ हमको संभाला है ।५।
नहीं दिखता मुझे कोई, किसे ये 'हिन्द' बतलाये,
जवानी से बुढापा खेत में उसने निकाला है ।६।
हिमांशु भावसार 'हिन्द'
इंदौर (म.प्र.)
जय जवान जय किसान...!!!!
ReplyDeleteजय हो
Delete