सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो, अब तो आओ भारत में
मेक इन इंडिया वाला परचम, आ लहराओ भारत में
ये है अपनी पावन धरती, कल कल गंगा बहती है
धानी चुनर ओढे धरती, और सम्पदा रहती है
खडा हिमालय मुकुट है जिसका, सागर पाँव पखारे है
मेक इन इंडिया लेकर भारत, आया द्वार तुम्हारे है
तुम्हें सुविधा सभी मिलेगी, आकर देखो भारत में
मेक इन इंडिया वाला परचम......
मेहनतकश है यहाँ की जनता, दुनिया को दिखलाना है
तकनीकों से आगे बढते, सबने ये भी माना है
यहाँ पर आओ यहीं बनाओ, यहीं से तुम निर्यात करो
उत्पादन की बढेगी क्षमता, ऐसी कोई बात करो
कलपुर्जो व्यापारों को तुम, अब तो लाओ भारत में
मेक इन इंडिया वाला परचम......
युवा जोश है युवा सोच है, युवा शक्ति देखो तो
पीएम मोदी जी की आकर, भारत भक्ति देखो तो
सारी दुनिया को हम माने, अपना ही परिवार यहाँ
वैज्ञानिकों ने भी पाया, हर बातों का सार यहाँ
मेक इन इंडिया मेक इन इंडिया, संग अब गाओ भारत में
मेक इन इंडिया वाला परचम......
No comments:
Post a Comment