19 November, 2015

झाँसी की रानी-वीरांगना लक्ष्मीबाई | घनाक्षरी छंद




पतिदेव देखो जब, स्वर्ग को सिधारे तब
सामने बडा ही देखा, दृश्य विकराल था

एक ओर देखा खड़ी , सेना शत्रु पक्ष बडी,
दूजी ओर भारती का, भाल लाल लाल था

बेटा पीठ बाँध कर, प्रण रण धार कर,
तोड़ने को चल पडी, जो बनाया जाल था

अंत में थी जब चली, और चिता में थी जली,
काँप रहा थर थर, जिसे देख काल था

-हिमांशु भावसार 'हिंद'
झाबुआ-इंदौर (म.प्र.)
+91-88270-89894

No comments:

Post a Comment